संन्यास के 4 दिन के बाद कोहली ने डिविलिर्यस को शुभकामना दी, कहा, एबी ने बल्लेबाजी की परिभाषा बदल दी
नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आज सोशल मीडिया पर भविष्य के लिये शुभकामना दी. कोहली ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने साथी खिलाड़ी को सुनहरे कैरियर के लिये बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , मेरे भाई तुम्हे […]
नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आज सोशल मीडिया पर भविष्य के लिये शुभकामना दी.
कोहली ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने साथी खिलाड़ी को सुनहरे कैरियर के लिये बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , मेरे भाई तुम्हे भविष्य के लिये शुभकामनायें. तुमने बल्लेबाजी की परिभाषा बदल दी. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को आगे के सफर के लिये मेरी शुभकामना.
डिविलियर्स ने इस सप्ताह अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को थकान का हवाला देकर अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने सुनहरे कैरियर में 114 टेस्ट में 8765 रन बनाये और 228 वनडे में 9577 रन जोड़े. इसके अलावा 78 टी 20 मैचों में 1672 रन बनाये.
Wish you all the best in everything that you do my brother. You’ve changed the way batting was seen in the time you’ve played international cricket. My best wishes to you and your family for this amazing journey ahead 😃👍 @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/uxtRAPl3zA
— Virat Kohli (@imVkohli) May 26, 2018