सुनील गावस्कर ने क्लब क्रिकेट को खेल की ‘ जान ” बताया
मुंबई : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुद का उदाहरण देते हुए क्लब क्रिकेट की अहमियत पर जोर दिया और इसे खेल की ‘ जान ‘ करार दिया. गावस्कर ने मुंबई के मांटुंगा में दादर पारसी जोरास्ट्रियन क्रिकेट क्लब के हेमंत वाइगांकर स्टडी रूम के उद्घाटन के बाद कहा , क्लब क्रिकेट खेल की जान […]
मुंबई : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुद का उदाहरण देते हुए क्लब क्रिकेट की अहमियत पर जोर दिया और इसे खेल की ‘ जान ‘ करार दिया.
गावस्कर ने मुंबई के मांटुंगा में दादर पारसी जोरास्ट्रियन क्रिकेट क्लब के हेमंत वाइगांकर स्टडी रूम के उद्घाटन के बाद कहा , क्लब क्रिकेट खेल की जान है और हर कोई क्लब क्रिकेट से ही आगे बढ़ा है.
गावस्कर क्लब दादर यूनियन के लिये खेलते थे. उन्होंने इसी परिसर में इस मौके पर उपस्थित उदीयमान क्रिकेटरों के समूह को संबोधित करते हुए कहा , आज जब क्रिकेटर किसी बड़े मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो यह सिर्फ क्लब क्रिकेट की वजह से होता है.
अगर क्लब क्रिकेट नहीं होता तो खिलाड़ी इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पायेगा. हम सभी ने इसी तरह शुरुआत की है. उन्होंने युवा क्रिकेटरों को खेल भावना के अंतर्गत खेलने की सलाह भी दी.