”दिल लगाने से अच्‍छा है पौधे लगायें, ये घाव नहीं छांव देंगे”, सहवाग का बेहतरीन ट्वीट

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब आईपीएल में अपने खराब खेल के कारण हारकर बाहर हो गयी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीरु का खुद का फॉर्म जारी है. ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज वाले ट्वीट और टिप्‍पणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 4:23 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब आईपीएल में अपने खराब खेल के कारण हारकर बाहर हो गयी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीरु का खुद का फॉर्म जारी है.

ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज वाले ट्वीट और टिप्‍पणी से अपने फैन्‍स के दिल जीतते रहे हैं. वीरु के ट्वीट काफी फेमस होते हैं. फैन्‍स उसे पसंद भी करते हैं. वीरु ने रविवार को एक बार फिर शानदार ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्‍होंने एक तसवीर शेयर की है जो स्‍वस्‍थ्‍य और साफ पर्यावरण के लिए बड़ा संदेश है.

तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, दिल लगाने से अच्‍छा है पौधा लगाना. ये घाव नहीं, छांव देंगे. वीरु ने जो तसवीर शेयर की है उसमें भी यहीं स्‍लोगन लिखा है.

गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग की टीम किंग्‍स इलेवनपंजाब आईपीएल 11 में बुरी तरह से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. वीरु टीम के मेंटर हैं. हालांकि आईपीएल में पंजाब की टीम ने धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन मैच दर मैच पंजाब का खेल खराब होता गया और आखिर में टूर्नामेंट से उसकी विदाई हो गयी. वीरु और पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा के बीच विवाद की खबरें भी मीडिया में आयीं.

Next Article

Exit mobile version