”डिविलियर्स का संन्यास विश्व कप की उम्मीदों को करारा झटका”

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से अगले साल होने वाले विश्व कप में उनकी टीम को उम्मीदों को करारा झटका लगा है. गिब्सन ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह डिविलियर्स के संन्यास की घोषणा करने से एक दिन पहले उनसे बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 10:44 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से अगले साल होने वाले विश्व कप में उनकी टीम को उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

गिब्सन ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह डिविलियर्स के संन्यास की घोषणा करने से एक दिन पहले उनसे बात की थी लेकिन वह इस स्टार बल्लेबाज को अपना मन बदलने के लिये मनाने में नाकाम रहे. गिब्सन ने पत्रकारों से कहा , हमारे बीच बातचीत हुई थी. उसने घोषणा करने से पहले सुबह मुझसे बात की थी. हमारी लंबी बातचीत हुई थी कि क्या वह सही फैसला कर रहा है. उसका मानना था कि यह फैसला सही है. उसने अपने करीबी लोगों से बात की थी.

उन्होंने कहा कि डिविलियर्स के फैसले से वह सकते में पड़ गये थे. गिब्सन ने कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. वह विश्व कप में बड़ा अंतर पैदा कर सकता था और वह इसे जानता है लेकिन उसने इस समय खेल को छोड़ने को तरजीह दी.

उन्होंने कहा , अब हमें अपनी रणनीति बदलनी होगी लेकिन इसके लिये हमारे पास पर्याप्त समय है. डिविलियर्स ने पिछले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान वह काफी थक गये हैं. गिब्सन ने कहा , यह देश और विश्व क्रिकेट के लिये निराशाजनक है कि एबी डिविलियर्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version