15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगान-भारत टेस्‍ट : कल तक भारतीयों के साथ खेल रहे थे अब खिलाफ खेलेंगे राशिद खान

नयी दिल्ली : दुनिया के शीर्ष टी 20 गेंदबाज राशिद खान 14 जून से बेंगलुरु में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय मजबूत टीम में स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे. आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले राशिद और युवा मुजीब उर रहमान के अलावा दो अन्य स्पिनर […]

नयी दिल्ली : दुनिया के शीर्ष टी 20 गेंदबाज राशिद खान 14 जून से बेंगलुरु में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय मजबूत टीम में स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे.

आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले राशिद और युवा मुजीब उर रहमान के अलावा दो अन्य स्पिनर चाइनामैन जहीर खान और आमिर हमजा होटक को असगर स्टैनिकजई की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है. राशिद और मुजीब ने छोटे प्रारूप में अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को प्रभावित किया लेकिन दोनों को अब टेस्ट में अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा.

दोनों में से अभी तक राशिद ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जबकि मुजीब का अभी लंबे प्रारूप में खेलना बाकी है. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कप्तान स्टैनिकजई , सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर होगी. टीम के खिलाड़ियों का अनुभव मिलाकर 205 प्रथम श्रेणी मैच हैं.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : राशिद खान बोले, अफगानिस्‍तान में राष्‍ट्रपति के बाद मैं सबसे लोकप्रिय

केवल चार खिलाड़ियों को 20 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है. नबी आईपीएल के दो सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल चुके हैं , उन्होंने सबसे ज्यादा 32 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. अफगानिस्तान को अपने अनुभवी तेज गेंदबाज दौलत जादरान की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं और तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी यामिन अहमदजई वफादार और सैयद अहमद शिरजाद पर होगी.सभी की निगाहें राशिद पर लगी होंगी जिन्हें भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘ विश्व कप सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाज ‘ करार किया था. भारत के कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा , वह सचमुच बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है , विशेषकर छोटे प्रारूप – टी 20 में. उसने सनराइजर्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया.

वह बेहतरीन गेंदबाज है और हर किसी को इसे स्वीकार करना और इसका सम्मान करना चाहिए. अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि क्रिकेट में और आम तौर पर जिंदगी में आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.

अफगानिस्तानी टीम इस प्रकार है :

असगर स्टैनिकजई , मोहम्मद शहजाद , जावेद अहमदी , रहमत शाह , इहसानुल्लाह जनत , नासिर जमाल , हशमतुल्लाह शाहिदी , अफसर जाजाई , मोहम्मद नबी , राशिद खान , जहीर खान , आमिर हमजा होटक , सैयद अहमद शिरजाद , यामिन अहमदजाई वफादार और मुजीब उर रहमान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें