नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम की ओर से खेलना था, लेकिन कोहली इस दौरे से पहले ही घायल हो गये और उन्हें काउंटी क्रिकेट से बाहर होना पड़ा. आपको बता दें कि विराट कोहली को गर्दन में चोट आयी है जिसके कारण उनके डॉक्टर ने कुछ दिन उन्हें क्रिकेट से बाहर रहने की सलाह दी है. इसी बीच मंगलवार को विराट ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और फैन्स से अपनी सेहत की जानकारी दी.
अपनी सेहत का हाल बताते हुए विराट ने अपने टि्वटर अकाउंट 19 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट ने कहा, ‘हेलो दोस्तो, काफी मेहनत कर रहा हूं और चोट से उबरने के लिए रिहैब (स्वास्थ्यलाभ) जारी है. फिलहाल वही सब कर रहा हूं, जो अभी कर सकता हूं और जो अभी करने के लिए मुझसे कहा गया है.
गौर हो कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर यानी आरसीबी की टीम के कप्तान विराट कोहली इस टूर्नमेंट के दौरान चोटिल हो गये थे. चोट की वजह से उन्हें सरे की टीम से नाम वापस लेना पड़ा, विराट ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लिश कंडिशंस से तालमेल बिठाने के लिए सरे की टीम से करार किया था. ताकि काउंटी में खेलकर वह जुलाई में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को फिट कर सकें.
इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है….