19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने किसान पर किया ऐसा ट्वीट, अब छिड़ गयी बहस

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस समय अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसान की एक तसवीर पोस्‍ट की और उसपर कुछ कमेंट्स किया. वीरु के इस ट्वीट पर अब जोरदार चर्चा शुरू हो गयी है. कुछ लोग सहवाग के […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस समय अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसान की एक तसवीर पोस्‍ट की और उसपर कुछ कमेंट्स किया.

वीरु के इस ट्वीट पर अब जोरदार चर्चा शुरू हो गयी है. कुछ लोग सहवाग के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कुछ वीरु के खिलाफ भी. सहवाग ने फावड़े पर रोटी गर्म करते हुए एक किसान की तसवीर पोस्‍ट की और लिखा, वह रोटी उस टूल पर गर्म कर रहा है, जिसके जरिये उसने उस रोटी को कमाई है. वीरु ने तसवीर को बेहद खुबसूरत बताया.

अब वीरु के इस ट्वीट पर चर्चा शुरू हो गयी. एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, ‘देखने में ये तस्वीर बहुत सारे लोगों को खूबसूरत लगे पर ये सोचने वाली बात है , किसान की हालात पे किसी का ध्यान नहीं, सबका वेतन बढ़ना चाहिए बस किसान का नही वरना सब मर जायेंगे वो मर जाए चलता है, 1947 से 2018 तो सारे सरकारों ने केवल झूठे वादे किए है.

एक अन्‍य यूजर्स ने लिखा, सही बात बोल दी ब्रो, हकीकत में आज हम जो भी हैं किसानों की वजह से ही हैं…. एक अन्‍य यूजर्स ने लिखा, ‘लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे, तो बहू कहां से लाओगे ! ज़रा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहां से लाओगे !!

https://twitter.com/urvashirautelaj/status/1001423564476579840?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/TweetbyShubham/status/1001526906355777536?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें