क्रिकेटर क्रिस गेल के फैंस उन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ कहते हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी के सामने मजबूत से मजबूत टीम धराशायी हो सकती है. वह अकेले दम पर मैच का पासा पलटने में माहिर हैं. आईपीएल 2018 में उन्होंने यह कई बार करके भी दिखा दिया है. आईपीएल के इस सीजन में गेल ने मैदान पर अपने बल्ले और मैदान के बाहर अपनी मस्ती और डांस से फैन्स का भरपूर मनोरंजन करने का काम किया. आईपीएल का खुमार खत्म होने के बाद वह एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे वो भी मुंडा सरदार के लुक में…
इस अवॉर्ड फंक्शन में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए और यहां जमकर मस्ती हुई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तीसरी बार साल 2017-18 के लिए सीएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से नवाजा गया. कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था. इस अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस गेल सिर पर पगड़ी पहनकर पूरे पंजाबी मुंडा बनकर पहुंचे थे.
क्रिस गेल ने इस कार्यक्रम के मंच पर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ के गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर अपने डांस मूव्स दिखाये. इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहीं शिबानी दांडेकर ने स्टेज पर ‘जुम्मा चुम्मा’ गाया, जिस पर क्रिस गेल ने जमकर डांस किया. आप भी देखें वीडियो…
https://www.instagram.com/p/BjWbcIlgQNi/