नयी दिल्ली : बीसीसीआई की 22 जून को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक रोकने के प्रशासकों की समिति के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने विनोद राय और डायना एडुल्जी पर आरोप लगाया कि वे बिना पारदर्शिता के और किसी अधिकार के लिये गए फैसलों पर बातचीत से बचना चाह रहे हैं.
चौधरी ने राय को लिखे ईमेल में कहा , 22 जून 2018 को होने वाली एसजीएम रोकने का साफ तौर पर यही मकसद है कि आमसभा समिति द्वारा बिना किसी अधिकार के और पदाधिकारियों को अंधेरे में रखकर लिये गए फैसलों पर बात नहीं कर सके. उन्होंने विभिन्न नियुक्तियों में सीओए द्वारा लिये गए फैसलों पर भी सवाल उठाये.