नयी दिल्ली : शहीदों के परिवारों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर का गुस्सा एक बार फिर पत्थरबाजों पर भड़का है. यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर कश्मीर समस्या का एक समाधान भी दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर के ऐसे हिस्सों में राजनेताओं को अपने परिवारों के साथ बिना किसी सुरक्षा के रहना चाहिए , जहां सेना को आए दिन परेशानियों से रु-ब-रु होना पड़ता है.
IN PICS: सीआरपीएफ वाहन से कुचलकर मरे युवक के अंतिम संस्कार के दौरान संघर्ष
गंभीर ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जवानों की गाड़ी पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं बहुत दुखी हूं, सोचता हूं कि क्या भारत अब भी यही सोचता है कि पत्थरबाजों से कमरे में बैठकर बातचीत की जा सकती है…छोड़िए ये बातें और असलियत देखिए, राजनेताओं को चाहिए कि वे सेना को मौके दें ताकि सीआरपीएफ उन्हें रिजल्ट दिखाने का काम करे.
Am devastated. Wonder if India still thinks there is room for talks with stone-pelters! Come on, let’s get real. Show me the political will and my armed forces, my @crpfindia will show you the results. https://t.co/PdtCNVbOqr
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 2, 2018
इतने में ही गंभीर नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पास एक हल है, जो भी राजनेता 2019 में चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए कश्मीर में अपने परिवार के साथ बिना सुरक्षा के एक सप्ताह गुजरना जरूरी कर दीजिए. इस रास्ते के अलावा और किसी तरह से वे सेना की परेशानियों और कश्मीरी होने का असल अर्थ समझ नहीं पाएंगे.
I have a solution:Make it mandatory for politicians to spend a week in troubled parts of Kashmir along with their families&without security. Only then they b allowed to contest 2019 elections. No other way to make them understand d plight of armed forces & a well-meaning Kashmiri https://t.co/PdtCNVbOqr
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 2, 2018
यहां चर्चा कर दें कि एक पत्थरबाज कश्मीरी की मौत के बाद के घाटी में इन दिनों हिंसक घटनाएं बढ़ गयीं हैं. दरअसल, वहां एक शख्स कथित रूप से गलती से सीआरपीएफ की गाड़ी ने नीचे आ गया, जिसके बाद उसकी मौत ईलाज के दौरान हो गयी. इस घटना के बाद से वहां रुक-रुककर हिसंक घटनाएं हो रही हैं.