नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 जीतनेवाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हरभजन सिंह इन दिनों एक टॉक शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं. पोल खोल नाम के इस शो के माध्यम से उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स के कई सीक्रेट लोगों से शेयर किये हैं. जैसे कौन सा खिलाड़ी इंटरनैशनल टूर पर होने के दौरान अपनी पत्नी को सबसे ज्यादा याद करता है, उन्होंने यह भी बताया कि वह कौन सा खिलाड़ी है जो सबसे ज्यादा बकवास चुटकुले खाली वक्त में सुनाता है.
सोशल मीडिया पर शेयर हुई एक वीडियो में हरभजन सिंह ने खुलासा किया कि शिखर धवन वह क्रिकेटर हैं जो विदेशी दौरों के दौरान अपनी पत्नी को सबसे ज्यादा मिस करता है, भज्जी ने आगे बताया कि विरोट कोहली के पास सबसे बकवास चुटकुले रहते हैं जो वह टीम को सुनाता है.
खाने को सबसे ज्यादा पसंद करनेवाले खिलाड़ी के रूप में हरभजन ने इरफान पठान का नाम लिया. आगे भज्जी ने खुलासा किया कि श्रीसंत सबसे ज्यादा पूजा-पाठ करनेवाला भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने बताया कि टीम में हार्दिक पंड्या को सबसे ज्यादा पार्टी करना पसंद है. भज्जी ने आशीष नेहरा को लेट-लतीफ की संज्ञा दी.