लीड्स :पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि हेडिंग्ले में पारी के अंतर से मिली हार के बावजूद उन्हें अपनी युवा टीम पर गर्व है हालांकि वह इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने का मौका चूक गये. दो मैचों की यह श्रृंखला 1 – 1 से ड्रा रही. पहला टेस्ट पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीता था . पाकिस्तान ने 1996 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है.
सरफराज ने पत्रकारों से कहा ,‘ जब हम यहां आये थे तब किसी ने सोचा नहीं था कि हम एक मैच भी जीतेंगे. हमने लाडर्स पर शानदार खेल दिखाया. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी कुछ परफेक्ट था.’ उन्होंने कहा ,‘ हमारे पास श्रृंखला जीतने का मौका था लेकिन हम यहां अच्छा नहीं खेल सके. इसके बावजूद मुझे अपनी युवा टीम पर फख्र है. अब्बास, शादाब, फहीम अशरफ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे श्रृंखला 1 – 1 से ड्रा रहने का कोई दुख नहीं है.’