कनाडा में ग्लोबल टी20 खेलेंगे स्मिथ और वार्नर, बॉल टेंपरिंग मामले में झेल रहे हैं 1 साल का बैन

लास एंजीलिस : एक साल के प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर कनाडा में 28 जून से ग्लोबल टी20 खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को लीग के पहले सत्र में मारकी खिलाड़ी चुना गया है. स्मिथ को मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान गेंद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 3:13 PM

लास एंजीलिस : एक साल के प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर कनाडा में 28 जून से ग्लोबल टी20 खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को लीग के पहले सत्र में मारकी खिलाड़ी चुना गया है. स्मिथ को मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी विवाद में 12 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

वार्नर पर भी 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. वार्नर को तीसरे दौर के ड्राफ्ट में चुना गया. स्मिथ को दूसरे दौर में टोरंटो नेशनल्स ने खरीदा जो वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी और कीरोन पोलार्ड के साथ खेलेंगे. इस टूर्नामेंट में एडमंटन, मांट्रियल और वेंकूवर के साथ एक कैरेबियाई टीम भी होगी.

Next Article

Exit mobile version