16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीव स्मिथ ने कहा, गेंद से छेड़खानी विवाद के कारण चार दिन तक रोया था

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद वह चार दिन तक रोते रहे और बच्चों से भी कहा कि जज्बात जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है . स्मिथ और डेविड वार्नर पर उस घटना के बाद एक साल का […]


सिडनी :
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद वह चार दिन तक रोते रहे और बच्चों से भी कहा कि जज्बात जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है . स्मिथ और डेविड वार्नर पर उस घटना के बाद एक साल का और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया .

इस सजा के तहत उन्हें सामुदायिक सेवा भी करनी थी . स्मिथ ने यहां कल लड़कों के एक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम कर रही चैरिटी के लिए भाग लिया. उन्होंने बच्चों से कहा ,‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक रोता रहा .’ उन्होंने कहा ,‘ मैं मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा था. यह सबसे कठिन दौर था .’ स्मिथ ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि परिवार और दोस्तों का साथ मिला और वह बच्चों को संदेश देना चाहते हैं कि जज्बात जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें