इंडीज-श्रीलंका पहला टेस्‍ट : होल्डर और डोरिच ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को संकट से निकाला

पोर्ट ऑफ स्पेन : कप्तान जासन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच के बीच छठे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 246 रन बना लिये. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 3:05 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन : कप्तान जासन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच के बीच छठे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 246 रन बना लिये.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित होता नजर आने लगा था. श्रीलंका के लिये लाहिरु तिरिमन्ने ने 18 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें होल्डर का विकेट शामिल था.

वहीं 46 रन पर खेल रहे डोरिच कल देवेंद्र बिशू के साथ उतरेंगे जिन्होंने खाता नहीं खोला है. तीन साल बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले डेवोन स्मिथ निराशाजनक तरीके से आउट हो गए.

क्रेग ब्रेथवेट के साथ पारी का आगाज करने वाले स्मिथ को चांदीमल ने रन आउट किया. वहीं ब्रेथवेट तीसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेट के पीछे डिकवेला को कैच दे बैठे.

कीरान पावेल ने तीसरे विकेट के लिये शाई होप के साथ 40 रन जोड़े जो कुमारा की गेंद पर 38 के स्कोर पर बोल्ड हुए. रोस्टन चेस (38) को हेराथ ने मैथ्यूज के हाथों लपकवाया.

Next Article

Exit mobile version