13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली को चुना गया दो सत्रों के लिये बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो सत्रों के लिये बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है जबकि विश्व कप सितारे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में यह पुरस्कार दिया जायेगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा , पिछले दो सत्र के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के […]

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली को दो सत्रों के लिये बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है जबकि विश्व कप सितारे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा , पिछले दो सत्र के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (2016-17 और 2017-18) की पाली उमरीगर ट्रॉफी दी जायेगी.

पुरस्कार समारोह बेंगलुरु में 12 जून को आयोजित किया जायेगा. कोहली ने 2016-17 सत्र में 13 टेस्ट में 1332 रन बनाये जबकि 27 वनडे में 1516 रन बनाये. वहीं 2017-18 में खेले गए छह टेस्ट में कोहली ने 89.6 की औसत से 896 रन बनाये और वनडे में उनका औसत 75.50 रहा.

कोहली को हर सत्र के लिये पुरस्कार के तौर पर 15 लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं हरमनप्रीत को 2016-17 और मंधाना को 2017-18 के सत्र के लिये सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया. पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की स्मृति में बीसीसीआई ने चार पुरस्कार रखे हैं.

बयान में कहा गया , जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले को दी जायेगी. इसके अलावा महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ जूनियर और सीनियर खिलाड़ी को मिलेगी. बोर्ड ने नौ वर्ग में पुरस्कार राशि एक लाख रुपये बढ़ा दी है.

बोर्ड ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिवंगत पंकज राय को देने का फैसला किया है. बंगाल क्रिकेट संघ को 2016-17 के लिये और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को 2017-18 के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रादेशिक संघ चुना गया है.

प्रमुख पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है.

कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार : दिवंगत पंकज राय बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ( महिला) : डायना एडुल्जी ( लेने से इनकार)

बीसीसीआई विशेष पुरस्कार : अब्बास अली बेग और दिवंगत नरेन तम्हाणे पाली उमरीगर पुरस्कार : विराट कोहली

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ( महिला) : हरमनप्रीत कौर

रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का लाला अमरनाथ पुरस्कार : जम्मू कश्मीर के परवेज रसूल

घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का लाला अमरनाथ पुरस्कार : 2016-17 कृणाल पंड्या

रणजी ट्रॉफी 2016-17 में सर्वाधिक रन का माधवराव सिंधिया पुरस्कार : गुजरात के प्रियांक पांचाल

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सत्र में सर्वाधिक विकेट का माधवराव सिंधिया पुरस्कार : झारखंड के शाहबाज नदीम

अंडर 23 कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर का एम ए चिदंबरम पुरस्कार : हिमाचल के एकांत सी सेन

अंडर 23 कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का एम ए चिदंबरम पुरस्कार : पंजाब के करण कालिया

पुरस्कार विजेता 2017-18 :

कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार : अंशुमान गायकवाड़ बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ( महिला) : सुधा शाह

बीसीसीआई विशेष पुरस्कार : दिवंगत बुधी कुंदेरान पाली उमरीगर पुरस्कार : विराट कोहली

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ( महिला) : स्मृति मंधाना रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का लाला अमरनाथ पुरस्कार : केरल के जलज सक्सेना

घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला का लाला अमरनाथ पुरस्कार : एसएससीबी के दिवेश पठानी

रणजी ट्राफी 2016-17 में सर्वाधिक रन का माधवराव सिंधिया पुरस्कार : कर्नाटक के मयंक अग्रवाल

रणजी ट्राफी 2016-17 सत्र में सर्वाधिक विकेट का माधवराव सिंधिया पुरस्कार : केरल के जलज सक्सेना

अंडर 23 कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर का एम ए चिदंबरम पुरस्कार : मध्यप्रदेश के आर्यमन बिड़ला

अंडर 23 कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का एम ए चिदंबरम पुरस्कार : दिल्ली के तेजस बारोका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें