राशिद की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश टीम पस्त, अफगानिस्तान ने एक रन से जीता मैच, सीरीज पर कब्जा
देहरादून : स्पिनर राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने गुरुवार को यहां तीसरे एवं आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया और इसके साथ ही उसने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाये. इसके जवाब […]
देहरादून : स्पिनर राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने गुरुवार को यहां तीसरे एवं आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया और इसके साथ ही उसने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाये. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी. हालांकि राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पस्त हो गयी और बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच एक रन से जीत लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान टीम ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इनके आउट होने के बाद शेनवारी और टीम के कप्तान ने स्कोर आगे बढाने का काम किया. इस दौरान दोनों ने टीम का स्कोर 95 तक पहुंचाया. लेकिन कप्तान असगर के आउट होने के बाद एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही अफगान की टीम लड़खड़ा गयी.जिसके कारण टीम-20 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना सकी.
146 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम के स्टार बल्लेबाज़ तमीम सिर्फ सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन रवाना हो गये. उनके आउट होने के बाद सरकार और दास ने टीम को संभाला. इस दौरान सरकार सिर्फ 15 रन बना के आउट हो गये. वही उनके आउट होने के बाद दास भी सिर्फ 12 रन बना के आउट हो गये.उनके आउट होने के बाद शाकिब भी 10 रन बना के आउट हुए और अंत तक बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी.