15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पिनर राशिद खान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान किया मजबूत

दुबई : अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने हाल में देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 12 विकेट चटकाकर आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया. उन्नीस वर्षीय स्पिनर ने इस प्रदर्शन से 54 अंक हासिल किये जिससे उनके 813 अंक हो गये जो दूसरे स्थान […]

दुबई : अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने हाल में देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 12 विकेट चटकाकर आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया. उन्नीस वर्षीय स्पिनर ने इस प्रदर्शन से 54 अंक हासिल किये जिससे उनके 813 अंक हो गये जो दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के शदाब खान से 80 अंक ज्यादा हैं.

वहीं हमवतन मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने भी आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शानदार सुधर किया है, इन दोनों ने भी बांग्लादेश को सीरीज में 3-0 से हराने में अहम भूमिका निभायी थी. राशिद को 2017 के लिये आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट खिलाड़ी भी चुना गया था, उन्होंने दूसरे मैच में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये थे जिससे उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 816 रेटिंग अंक हासिल किये। नबी को भी 11 स्थान का लाभ मिला, वह चार विकेट चटकाने से करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंच गये.

वहीं ताजा अपडेट में मुजीब 62 स्थान की छलांग से 51 वें नंबर पर पहुंच गये. इस अपडेट में वेस्टइंडीज और आईसीसी विश्व एकादश के बीच लार्ड्स पर खेले गये टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भी शामिल किया गया है. धीमे गेंदबाजों (जिनमें से छह लेग स्पिनर हैं) अब गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान कब्जाये हैं.

अफगानिस्तान के आल राउंडर सैमिउल्लाह शेनवारी (118 रन बनाकर सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे) को 11 पायदान का फायदा मिला जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में 44 वें स्थान पर पहुंचे जबकि सुधार करने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह (चार पायदान के फायदे से 33 वें स्थान पर) और मुश्फिकर रहिम (तीन पायदान के लाभ से 41 वें स्थान पर) हैं.

आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमश : आठवां और 10 वां स्थान बरकरार रखे हैं. अफगानिस्तान को चार अंक का फायदा मिला है जिससे उसके 91 अंक हैं जबकि बांग्लादेश पांच के नुकसान से 70 अंक पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें