पहला टेस्ट : श्रीलंका एक और हार के कगार पर खड़ा, वेस्टइंडीज ने दिया 415 रन का विशाल लक्ष्य
पोर्ट आफ स्पेन : वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 131 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 360 रन की कर ली. कप्तान दिनेश चांदीमल (44 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (31) के बीच पांचवें विकेट के लिये 78 रन […]
पोर्ट आफ स्पेन : वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 131 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 360 रन की कर ली.
कप्तान दिनेश चांदीमल (44 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (31) के बीच पांचवें विकेट के लिये 78 रन की भागीदारी को छोड़ दें तो श्रीलंका ने अपने अंतिम छह विकेट 64 रन के अंदर गंवा दिये जिससे टीम चाय के सत्र तक 185 रन पर सिमट गयी.
वेस्टइंडीज ने पहली पारी आठ विकेट पर 414 रन पर घोषित की थी. हालांकि घरेलू टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने फॉलो ऑन करने का फैसला नहीं किया , जिससे वेस्टइंडीज ने कीरन पावेल के नाबाद 64 रन से चार विकेट पर 131 रन बना लिये. शेन डारिच 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी दो दिन का खेल बाकी है. श्रीलंका ने सुबह तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया था.