8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7: केकेआर का सामना आज हैदराबाद से

कोलकाता : लगातार छठी जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल के मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे तो उनकी नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर होगी. दो साल पहले वाला करिश्मा दोहरा रही केकेआर ने दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और सितारों से सजी […]

कोलकाता : लगातार छठी जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल के मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे तो उनकी नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर होगी. दो साल पहले वाला करिश्मा दोहरा रही केकेआर ने दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया. अब उसकी नजरें सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर रिकार्ड लगातार सातवीं जीत दर्ज करने पर होगी जबकि हैदराबाद इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगा.

हैदराबाद ने 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कल चेन्नई को दो गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया. केकेआर के शानदार फार्म के सूत्रधार राबिन उथप्पा रहे हैं जो इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टीम में चयन के प्रबल दावेदार हैं. वहीं रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण लगातार केकेआर का ट्रंपकार्ड नंबर वन बने हुए हैं.

दोनों केकेआर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रीढ हैं लेकिन शाकिब अल हसन, रियान टेन डोइशे, युसूफ पठान, उमेश यादव और कप्तान गौतम गंभीर के योगदान को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. लगातार चार हार के साथ आगाज करने वाली केकेआर ने टूर्नामेंट के भारत लौटने के बाद फार्म में वापसी की. बेंगलूर को कल उसने 196 रन का लक्ष्य दिया और विराट कोहली की टीम 30 रन से पीछे रह गई.

उथप्पा ने 51 गेंद में 83 और शाकिब ने 38 गेंद में 60 रन बनाये. टूर्नामेंट में पांचवां अर्धशतक जमाकर वह ग्लेन मैक्सवेल को पछाडकर आरेंज कैप के हकदार हो गए हैं. नारायण ने कोहली, युवराज और एबी डिविलियर्स को आउट करके आरसीबी के चार विकेट सिर्फ 20 रन पर उखाड दिये. उथप्पा ने 13 मैचों में 572 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल की तो नारायण 20 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार के साथ परपल कैप के हकदार बन गए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का डेविड वार्नर से पारी की शुरुआत कराने का फैसला सही साबित हुआ जिसकी बदौलत उसने लगातार तीन मैचों की हार का सिलसिला तोडकर बेंगलूर और चेन्नई को हराया. वार्नर ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया और दूसरा अर्धशतक 200 की स्ट्राइक रेट से बना. वह अब तक 13 मैचों में 524 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मैक्सवेल के बाद तीसरे स्थान पर है. शिखर धवन ने भी लगातार दो अर्धशतक लगाये हैं.

ईडन की टर्न लेती विकेट पर हैदराबाद की चिंता का सबब स्पिन गेंदबाजी होगी जो अनुभवहीन लग रही है. कर्ण शर्मा और परवेज रसूल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे चूंकि महंगे साबित होने के कारण अमित मिश्रा बाहर हैं. हैदराबाद यदि जीतता है तो भी उसका प्लेऑफ में जाना बाकी दो मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा. केकेआर अगर शीर्ष दो में रहता है तो उसे 27 मई क्वालीफायर अपने घरेलू मैदान ईडन पर खेलने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें