230 रन की जरुरत थी क्योंकि नयी गेंद से विकेट नहीं मिले: धौनी

रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उन्हें हार के कारणों को दूर करने की जरुरत है. उन्होंने कहा चूंकि नई गेंद से उनके गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्हे बडा स्कोर बनाने की जरुरत थी. धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों कल मिली छह विकेट की हार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 4:44 PM

रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उन्हें हार के कारणों को दूर करने की जरुरत है. उन्होंने कहा चूंकि नई गेंद से उनके गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्हे बडा स्कोर बनाने की जरुरत थी.

धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों कल मिली छह विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें 230 रन के स्कोर की जरुरत थी क्योंकि नई गेंद से हमारे गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें हार के कारणों को ठीक करना होगा क्योंकि हमने पिछले कुछ मैच आसानी से गंवा दिये हैं. ’’ धौनीने कहा, ‘‘आसान चीज प्रत्येक मैच में लक्ष्य का पीछा करना होगी. आज मैंने बल्लेबाजी करते हुए काफी गेंद लीं.

मुझे लगता है कि 185 का स्कोर ठीक था लेकिन यह औसत से नीचे था.’’ वहीं जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेरेन सैमी को लगता है कि उन्हें सिर्फ मैच जीतने की जरुरत है और अन्य टीमों के परिणाम अपने हक में जाने की उम्मीद करनी होगी. सैमी ने कहा, ‘‘हम चुनौतियों से निपट रहे हैं और चीजों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं. अच्छी चीज है कि हमने पहले गेंदबाजी की. ’’ जारी भाषा नमिता

Next Article

Exit mobile version