दुखद : वज्रपात से इस भारतीय क्रिकेटर की मौत
कोलकाता : उभरते हुए 21 साल के क्रिकेटर की रविवार को यहां विवेकानंद पार्क में वज्रपात से मौत हो गयी. क्लब के सचिव अब्दुल मसूद ने बताया कि हुगली जिले के श्रीरामपुर के हरफनमौला खिलाड़ी देवब्रत पाल पिछले महीने दक्षिण कोलकाता स्थित विवेकानंद पार्क के कलकत्ता क्रिकेट अकादमी से जुड़ा था. वज्रपात से उसकी मृत्यु […]
कोलकाता : उभरते हुए 21 साल के क्रिकेटर की रविवार को यहां विवेकानंद पार्क में वज्रपात से मौत हो गयी. क्लब के सचिव अब्दुल मसूद ने बताया कि हुगली जिले के श्रीरामपुर के हरफनमौला खिलाड़ी देवब्रत पाल पिछले महीने दक्षिण कोलकाता स्थित विवेकानंद पार्क के कलकत्ता क्रिकेट अकादमी से जुड़ा था.
वज्रपात से उसकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने कहा , हम दोपहर में अभ्यास सत्र की शुरुआत करने वाले थे तभी आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह अचेत हो गया. हम उसे पास के अस्पताल में लेकर गये जहां चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.