भारत को हराकर एशिया कप जीतने वाली बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम मालामाल

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर करने वाली अपनी महिला क्रिकेट टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. बांग्लादेश की महिला टीम ने कुआलालंपुर में रविवार को हुए फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 5:20 PM

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर करने वाली अपनी महिला क्रिकेट टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

बांग्लादेश की महिला टीम ने कुआलालंपुर में रविवार को हुए फाइनल में छह बार के चैंपियन भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता. बांग्लादेश की टीम पहले टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को हराने वाली पहली टीम बनी और फिर फाइनल में उसने इस उपलब्धि को दोहराया.

स्वदेश लौटने पर बुधवार को टीम का शानदार स्वागत किया गया. बीसीबी ने टीम केा दो करोड़ टका (236000 डालर) का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और वेतन की समीक्षा करने का वादा किया है.

बीसीबी के प्रवक्ता जलाल यूनिस ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को नकद पुरस्कार के रूप में 10 लाख टका (14800 डालर) मिलेंगे जबकि कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ के बीच लगभग 75000 डालर बांटे जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version