11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन ने मुजीब को सिखाया स्पिन का गुर, अब भारत के खिलाफ करेगा उसका इस्तेमाल

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान (मुजीब जदरान) ने कहा कि आईपीएल के दौरान भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन से उन्होंने गेंदबाजी के नये तरीके के बारे में सीखा जो भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टीम के पहले टेस्ट मैच में उनके काम आएगा. पिछले साल अगस्त में घरेलू […]

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान (मुजीब जदरान) ने कहा कि आईपीएल के दौरान भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन से उन्होंने गेंदबाजी के नये तरीके के बारे में सीखा जो भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टीम के पहले टेस्ट मैच में उनके काम आएगा.

पिछले साल अगस्त में घरेलू मैचों में पदार्पण करने वाला 17 साल का यह गेंदबाज राशिद खान के साथ अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का अहम सदस्य बन गया है. मुजीब ने कहा कि आईपीएल के समय किंग्स इलेवन पंजाब के नेट सत्र के दौरान अश्विन ने उन्हें नयी तरह की गेंदबाजी के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ करेंगे.

मुजीब ने कहा , मैंने नेट सत्र में अश्विन के साथ काफी समय बिताया है और यह बहुत मददगार साबित हुआ. उन्होंने मुझे बताया कि गेंद कहां डालनी है. उन्होंने मुझे नयी गेंद के बारे में भी बताया और मैं उसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं. यह कैरम बाल है जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी एक्शन में किया जाता है.

मुजीब ने अभी तक प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है लेकिन आईपीएल , अंडर -19 विश्व कप और राष्ट्रीय टीम के साथ छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें निडर बना दिया है. उन्होंने कहा , मैंने पहले ही उच्च स्तर का क्रिकेट खेला है इसलिए टेस्ट मैच को लेकर कोई डर नहीं है.

आईपीएल का शुक्रिया , मुझे पता है दबाव से कैसे निपटना है. मुझे किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ खेलने से डर नहीं लगता। पहले मेरे दिमाग में इसका असर होता था लेकिन अब नहीं. अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत का यह क्रिकेटर गेंद को दोनों ओर घुमा पाने में सक्षम है और इसके साथ ही वह प्रभावशाली गुगली भी फेंकता है , जिस पर आईपीएल में विराट कोहली भी गच्चा खा गये थे.

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनिकजई ने भी कहा कि राशिद , मुजीब , मोहम्मद नबी और रहमत शाह जैसे स्पिनरों के कारण इस विभाग में उनकी टीम भारत से बेहतर है.

मुजीब ने कहा कि अश्विन के साथ एक महीने से ज्यादा समय तक रहने का उन्हें फायदा हुआ है. उन्होंने कहा , मैंने अपनी तैयारी कर ली है कि कैसी गेंदबाजी करनी है. कोहली यहां नहीं खेल रहे लेकिन टीम में अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल काफी अच्छे बल्लेबाज हैं. हम किसी को भी कमतर नहीं आंक रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें