गंभीर ने सैनी के लिए लगा दी थी कप्‍तानी दांव पर, टीम में चुने जाने पर साधा बेदी-चौहान पर निशाना

नयी दिल्ली : नवदीप सैनी को दिल्ली रणजी टीम में शामिल करने के लिये अपनी कप्तानी दांव पर लगाने और अधिकारियों से लोहा लेने वाले गौतम गंभीर ने सैनी के भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान पर तीखा हमला बोला है. गौतम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 6:33 PM

नयी दिल्ली : नवदीप सैनी को दिल्ली रणजी टीम में शामिल करने के लिये अपनी कप्तानी दांव पर लगाने और अधिकारियों से लोहा लेने वाले गौतम गंभीर ने सैनी के भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान पर तीखा हमला बोला है.

गौतम ने रोशनआरा मैदान पर दिसंबर 2013 में सैनी को टीम में शामिल करने के लिये चौहान से तीखी बहस की थी. उनका कहना था कि सैनी में भारत के लिये खेलने का माद्दा है और सीनियर क्रिकेटर होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि उसकी मदद करें.

इसे भी पढ़ें…

मोहम्‍मद शमी यो-यो टेस्ट में फेल, नवदीप सैनी पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल

बेदी ने कहा था कि एक बाहरी खिलाड़ी दिल्ली टीम में कैसे आ सकता है. अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे यूरोप ने ट्वीट किया , ‘बाहरी’ नवदीप सैनी के भारतीय टीम में शामिल होने पर डीडीसीए के कुछ सदस्यों को मेरी सांत्वना.

मुझे बताया गया है कि बेंगलुरु में काले आर्मबैंड 225 रूपये में मिल रहे हैं. सर , याद रखें कि नवदीप पहले भारतीय है और उसके बाद कहीं का मूल निवासी.

इसे भी पढ़ें…

सैनी कभी 250 रुपये के लिए खेलते थे क्रिकेट, गौतम गंभीर ने की मदद और भारतीय टीम में हो गये शामिल

Next Article

Exit mobile version