16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद गब्‍बर ने कहा, IPL में राशिद को खेलने का फायदा मिला

बेंगलुरु : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में पिछले दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को खेलने का उन्हें फायदा मिला है. धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन 96 गेंद में 107 रन बनाये. पहले दिन के […]

बेंगलुरु : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में पिछले दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को खेलने का उन्हें फायदा मिला है.

धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन 96 गेंद में 107 रन बनाये. पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा , मुझे यह फायदा मिला कि एक आईपीएल टीम में होने के कारण मैने पिछले दो साल नेट्स पर उसे खेला है.

इसे भी पढ़ें…

लंच से पहले शतक जड़कर ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए ‘गब्बर’ शिखर धवन

मुझे उसकी गेंदबाजी की आदत है और इसका निश्चित तौर पर फायदा मिला. उन्होंने कहा , अफगान गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की. मुझे यकीन है कि इस मैच से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. राशिद से भिड़ंत का मैने पूरा मजा लिया और मुझे खुशी है कि मैं हावी रहा. वह महान गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह बड़े विकेट लेगा.

वह किसी टेस्ट के पहले सत्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे. उन्होंने कहा , बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे ड्रेसिंग रूम में आने तक इस रिकार्ड के बारे में पता नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें