आइपीएल-7: धौनी,डु प्लेसिस का धमाका, चेन्नई के हाथो बेंगलुरु की करारी हार

बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब फार्म में चल रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हराकर आइपीएल के सातवें सत्र में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली. आरसीबी ने विराट कोहली के 49 गेदं में 73 रन की मदद से छह विकेट पर 154 रन बनाये. जवाब में चेन्नई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 7:19 AM

बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब फार्म में चल रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हराकर आइपीएल के सातवें सत्र में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली. आरसीबी ने विराट कोहली के 49 गेदं में 73 रन की मदद से छह विकेट पर 154 रन बनाये. जवाब में चेन्नई ने 14 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.

लीग चरण के बाद चेन्नई के 14 मैच में नौ जीत के साथ 18 अंक रहे. उनका नेट रनरेट प्लस 0.385 रहा. अब उन्हें दुआ करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में केकेआर उनके नेट रनरेट से आगे नहीं निकल जाये.

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 54 रन बनाये और ड्वेन स्मिथ (34) के साथ 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 49) के साथ 75 रन की अटूट साझेदारी निभाई. धौनी ने 28 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाये जबकि डु प्लेसिस ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जडे. इससे पहले बेंगलूरु के लिये कोहली ने 49 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों के साथ 73 रन बनाये जबकि बाकी बल्लेबाज चेन्नई की अनुशासित गेंदबाजी के सामने फ्लाप हो गए.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें रिली रोसोयू (1) और एबी डिविलियर्स (10) के विकेट शामिल हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान को बेहतरीन यार्कर पर बोल्ड किया. आखिरी ओवर में नेहरा ने बेंगलुरु के कप्तान कोहली को पवेलियन भेजकर यह साबित कर दिया कि 12 मैचों के बाद उन्हें उतारने का कप्तान धौनी का फैसला सही था.

कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. कोहली ने पांच में से चार छक्के डीप मिडविकेट के उपर लगाये. वह नेहरा की धीमी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली ने चौथे विकेट के लिये युवराज के साथ 55 रन और पांचवें विकेट के लिये डिविलियर्स के साथ 42 रन जोडे. डिविलियर्स को भी नेहरा ने आउट किया. छठे ओवर में 33 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद युवराज और कोहली ने पारी को आगे बढाया. दसवें ओवर में कोहली ने अश्विन को लांग आन पर छक्का जडा. इस ओवर में 10 रन बने.

अगली 18 गेंदों में युवराज और कोहली ने 27 रन बनाये. उन्होंने सुरेश रैना और अश्विन को कई चौके लगाये. युवराज हालांकि बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 24 गेंद में 25 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version