नयी दिल्ली : वर्ष 1983 विश्व कप के नायक कपिल देव , मोहिंदर अमरनाथ और के श्रीकांत दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ रहे अपने साथी मदन लाल का समर्थन कर रहे हैं.
कपिल ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में कहा , मैं आपको नयी पारी के लिये शुभकामना देना चाहता हूं. आप मेरे भाई हो , आप मेरे आदर्श हो. मैं आपको खेलते देखते हुए बड़ा हुआ. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा कि सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर लाल इस पद के योग्य हैं.
श्रीकांत ने कहा , आप जैसे लोग , जो भारत के लिये काफी खेल चुके हैं और जो ईमानदार हैं , उन्हें चुनावों में खड़ा होना चाहिए। भगवान की कृपा से आप इस चुनाव में जीत हासिल करोगे.
लाल ने 39 टेस्ट और 67 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 30 जून को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये लड़ रहे हैं जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा उनके सामने हैं.