वनडे में इंग्लैंड ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर, जॉन बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स के शतक
नॉटिंघम : जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स के तूफानी शतक, जबकि जैसन रॉय और इयोन मोर्गन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट पर 481 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया. मंगलवार को उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इंग्लिश टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाये गये […]
नॉटिंघम : जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स के तूफानी शतक, जबकि जैसन रॉय और इयोन मोर्गन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट पर 481 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया. मंगलवार को उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इंग्लिश टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाये गये अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तीन विकेट पर 444 रनों को तोड़ा.
ओपनर जॉनी बेयरस्टॉ ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की बदौलत 147 रन बनाये. जैसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाये.