जब धौनी ने ”गब्बर” की कनपट्टी पर सटायी गन

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर उड़ान भर चुकी है इसकी ए‍क तस्वीर कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की. कोहली ने तस्वीर अपने ट्विटर वॉल पर शेयर की और लिखा ‘Off we go. UK Bound! ‘ तस्वीर में खुद विराट सेल्फी ले रहे हैं जबकि महेंद्र सिंह धौनी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 1:28 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर उड़ान भर चुकी है इसकी ए‍क तस्वीर कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की. कोहली ने तस्वीर अपने ट्विटर वॉल पर शेयर की और लिखा ‘Off we go. UK Bound! ‘ तस्वीर में खुद विराट सेल्फी ले रहे हैं जबकि महेंद्र सिंह धौनी और शिखर धवन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में धौनी बच्चों की तरह अंगुली से गन बनाये हुए दिख रहे हैं और इस गन को उन्होंन ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन के सिर पर सटा रखा है. शिखर धवन अपने दोनों हाथों की अंगुलियों को वी यानी विक्टरी साईन के साथ ऊपर किये हुए तस्वीर में नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version