धौनी से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं बटलर : पेन

मैनचेस्टर : लंबे समय से महेन्द्र सिंह धौनी को एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि इंग्लैंड के जोश बटलर मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकल गये हैं. बटलर अभी शानदार फार्म में है और उन्होंने एकदिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 4:17 PM

मैनचेस्टर : लंबे समय से महेन्द्र सिंह धौनी को एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि इंग्लैंड के जोश बटलर मौजूदा समय में पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकल गये हैं.

बटलर अभी शानदार फार्म में है और उन्होंने एकदिवसीय शृंखला में ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की 5-0 की जीत में अहम भूमिका निभायी. मंगलवार को शृंखला के पांचवें मैच को उन्होंने अकेले दम पर नाबाद 110 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलायी.

बटलर ने इस शृंखला में शतकीय पारी के अलावा नाबाद 91 और नाबाद 54 रन की पारियों के बूते 275 रन बनाये. पेन खुद भी विकेटकीपर है और बटलर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , वह अच्छा है , मौजूदा समय में बहुत अच्छा है। वह एकदिवसीय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है. मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में उसके स्तर का कोई दूसरा विकेट कीपर बल्लेबाज है.

उन्होंने कहा , धौनी भी अच्छे खिलाड़ी है , लेकिन मौजूदा समय में बटलर अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में है। वह एकदिवसीय मैच को अच्छे से समझते हैं. उन्हें अपने मजबूत पक्ष के बारे में पता है. आईपीएल में खेलने के बाद बटलर के खेल में काफी बदलाव आया है. राजस्थान रायल्स टीम लिए उन्होंने आईपीएल में लगभग 600 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version