वर्मा ने श्रीनिवासन की शिकायत जयललिता से की
नयी दिल्ली : बिहार क्रिकेट संघ के सचिव और श्रीनिवासन विरोधी गुट के प्रमुख आदित्य वर्मा ने अब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को पत्र लिखकर बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष द्वारा उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के उल्लंघन का आरोप लगाया है. वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि श्रीनिवासन ने सोसायटीज अधिनियम का […]
नयी दिल्ली : बिहार क्रिकेट संघ के सचिव और श्रीनिवासन विरोधी गुट के प्रमुख आदित्य वर्मा ने अब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को पत्र लिखकर बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष द्वारा उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि श्रीनिवासन ने सोसायटीज अधिनियम का उल्लंघन किया है चूंकि उच्चतम न्यायालय ने स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में जांच के आदेश दिये हैं. वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे आईजी रजिस्ट्रार से मामले की जांच कराये और अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करें.