14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvIRE T20 : भारत ने आयरलैंड को 76 रन से रौंदा, शृंखला में 1-0 की बढ़त

मालाहाइड (आयरलैंड) :सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी और भारतीय स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने आयरलैंड को 76 रन से रौंदकर दो मैचों की टी-20 शृंखला के पहले मैच को जीत लिया. भारत के विशाल स्‍कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के […]

मालाहाइड (आयरलैंड) :सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी और भारतीय स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने आयरलैंड को 76 रन से रौंदकर दो मैचों की टी-20 शृंखला के पहले मैच को जीत लिया. भारत के विशाल स्‍कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना पायी.

चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये, जबकि यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट चटकाये. बुमराह के खाते में दो विकेट आये. हालांकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला. कुलदीप यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर 4 बल्‍लेबाजों को आउट किया.

आरलैंड की ओर से एक मात्र बल्‍लेबाज शैनन ने अर्धशतक जमाया. सलामी बल्‍लेबाज शैनन ने 35 गेंद में 5 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 60 रन बनाये. उन्‍होंने 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था. शैनन को पहले ही ओवर में जीवन दान मिला था. भुवी की गेंद को उन्‍होंने उठाकर मारने की भूल की और गेंद हवा में उठ गयी. गेंद के निचे हार्दिक पांड्या थे, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गया. इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह ने ओपनर स्‍टर्लिंग को 1 रन पर चलता किया. वहीं स्पिनर चहल ने अपने पहले ही ओवर में एंड्रयू बलबीरनी का विकेट लिया.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने तीसरे अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए लेकिन उनकी 97 रन की पारी और शिखर धवन के साथ शतकीय साझेदारी से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की शृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यहां पांच विकेट पर 208 रन बनाए.

रोहित ने 61 गेंद में पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली. उन्होंने शिखर धवन के साथ 16 ओवर में पहले विकेट के लिए 160 रन की बड़ी साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. धवन ने 45 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे.

आयरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज पीटर चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. केविन ओब्रायन ने 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया. आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोहित और धवन ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई.

धवन ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने स्टुअर्ट थाम्पसन पर चौके से खाता खोलने के बाद इसी ओवर की अंतिम दो गेंद पर छक्का और चौका मारा. उन्होंने केविन ओब्रायन पर भी छक्का जड़ा. रोहित ने भी बायड रैनकिन पर दो चौके मारे. भारत ने पावर प्ले में 59 रन जोड़े.

रोहित ने स्पिनर सिमी सिंह पर अपना पहला छक्का जड़ा और फिर रैनकिन की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. धवन ने बायें हाथ के स्पिनर जार्ज डाकरेल पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

रोहित ने ओब्रायन की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रोहित और धवन दोनों ने 15वें ओवर में डाकरेल पर छक्के जड़े. इसी ओवर में हालांकि रोहित भाग्यशाली रहे जब लांग आफ पर क्षेत्ररक्षक ने उनका कैच टपका दिया.

ओब्रायन ने अगले ओवर में धवन को लांग आफ में थाम्पसन के हाथों कैच कराके आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई. सुरेश रैना (10) ने आते ही थाम्पसन पर लगातार दो चौके जड़े लेकिन इसके बाद चेज की गेंद पर ओब्रायन को कैच दे बैठे.

महेंद्र सिंह धौनी (11) ने रैनकिन पर छक्के के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. चेज ने पारी के अंतिम ओवर में रोहित को बोल्ड करके उन्हें शतक से महरूम किया जबकि धौनी और भारतीय कप्तान विराट कोहली (00) को भी पवेलियन भेजा.

टीमें इस प्रकार

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धौनी, हार्डिक पांड्य, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और युजेंद्र चहल.

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्‍तान), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शैनन, एंड्रयू बलबीरनी, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोएन्टर (विकेट कीपर), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डॉकेल, बॉयड रैंकिन, पीटर चेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें