16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद वार्नर ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में की वापसी, 1 रन बनाकर आउट

टोरंटो : डेविड वार्नर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए सिर्फ दो गेंद खेल सके. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व उप कप्तान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहला मैच खेलते हुए सिर्फ एक रन बना सका. मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई इस घटना में भूमिका के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने […]

टोरंटो : डेविड वार्नर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए सिर्फ दो गेंद खेल सके. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व उप कप्तान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहला मैच खेलते हुए सिर्फ एक रन बना सका.

मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई इस घटना में भूमिका के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है. वार्नर और इस प्रकरण में प्रतिबंधित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं जहां शुक्रवार को वार्नर ने वापसी की.

विनिपेग हाक्स की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए वार्नर लसिथ मलिंगा की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया के बेन मैकडर्मोट ने 68 रन की पारी खेली जिससे विनिपेग ने चार विकेट पर 203 रन बनाने के बाद मांट्रियल टाइगर्स (18 .5 ओवर में 157 रन पर आलआउट) को 46 रन से हराया. टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने गुरुवार को 41 गेंद में 61 रन बनाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें