नयी दिल्ली : ऑलराउंडर कृणाल पंड्या और मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिये चोटिल वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
कृणाल और दीपक को केवल टी 20 शृंखला के लिये टीम में लिया गया है जबकि 12 जुलाई से शुरू नाटिंघम में होने वाली तीन वनडे मैचों की शृंखला के लिये वाशिंगटन की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. कृणाल और उनके भाई हार्दिक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भाईयों की तीसरी जोड़ी होगी. उनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ तथा पठान बंधु इरफान और यूसुफ भारत की तरफ से खेल चुके हैं.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बयान में कहा , अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की शृंखला के लिये वाशिंगटन सुंदर की जगह कृणाल पंड्या को भारतीय टी 20 टीम में तथा अक्षर पटेल को वनडे टीम में चुना है.
सुंदर दाहिने टखने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी शृंखला से बाहर हो गये. वह डब्लिन में मलाहाइड में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे. बुमराह के बायें अंगूठे में चोट लगी है और वह इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 शृंखला में नहीं खेल पाएंगे.
बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. इस बीच चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को चार दिवसीय मैचों के लिये भारत ए टीम में शामिल किया है. वह अभी सीमित ओवरों के मैचों के लिये टीम में हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 शृंखला के लिये भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , रोहित शर्मा , केएल राहुल , सुरेश रैना , मनीष पांडे , महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक , युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव , कृणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , हार्दिक पंड्या , सिद्धार्थ कौल , उमेश यादव
चार दिवसीय मैचों के लिये भारत ए टीम : करुण नायर (कप्तान), आर समर्थ , मयंक अग्रवाल , अभिमन्यु ईश्वरन , पृथ्वी शॉ , हनुमा विहारी , अंकित बावने , विजय शंकर , केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव , शाहबाज नदीम , अंकित राजपूत , मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी , रजनीश गुरबानी , ऋषभ पंत.