ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 में 9 विकेट से रौंदा, स्टैनलेक ने लगाया विकेटों का चौका
हरारे : तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक की कातिलाना गेंदबाजी और आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी 20 शृंखला में यहां पाकिस्तान को 55 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच स्टैनलेक ने शुरू में कहर बरपाया और चार ओवर में केवल चार […]
हरारे : तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक की कातिलाना गेंदबाजी और आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी 20 शृंखला में यहां पाकिस्तान को 55 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैन ऑफ द मैच स्टैनलेक ने शुरू में कहर बरपाया और चार ओवर में केवल चार रन देकर चार विकेट लिये जो किसी ऑस्ट्रेलियाई का टी 20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एंड्रयू टाई ने भी तीन विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 38 रन खर्च किये.
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर 19.5 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गयी. एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था. बाद में शादाब खान (29), आसिफ अली (22) और फाहीम अशरफ (21) की पारियों से वह 100 रन के पार पहुंच पाया.
ऑस्ट्रेलिया ने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की. फिंच ने 33 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये. डि आर्शी शार्ट (15) के आउट होने के बाद फिंच ने ट्रेविस हेड (20) के साथ 7.5 ओवर में 82 रन की अटूट साझेदारी की. जस्टिन लैंगर के कोच बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है.