12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली का टी-20 में ”विराट” रिकॉर्ड, 56 पारियों में जड़ दिये 2000 रन

मैनचेस्‍टर : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया. कुलदीप के बुने फिरकी के जाल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकेट पर 159 […]

मैनचेस्‍टर : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया.

कुलदीप के बुने फिरकी के जाल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके और आठ विकेट पर 159 रन ही बना पाये. जवाब में भारत ने 10 गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 163 रन बनाये. केएल राहुल ने नाबाद 101 रन बनाये. राहुल का यह दूसरा टी20 शतक था.

मंगलवार को टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली ने टी-20 में अपना 2 हजार रन पूरा कर लिया है. भारतीय कप्‍तान ने न केवल अपना 2000 रन पूरा किया बल्कि उन्‍होंने इसे बनाने के लिए सबसे कम पारियों का सहारा लिया. कोहली ने मात्र 60 मैचों की 56 पारियों में 2000 रन पूरा किया. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 20 रन की पारी खेली.

टी-20 में 2 हजार रन पूरा करने वाले कोहली चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली के अलावा न्‍यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्‍टिल और पाकिस्‍तान के शोएब मलिक ने टी-20 में 2 हजार रन पूरे किये हैं.

हालांकि ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा टी-20 में 2 हजार रन बनाने से चूक गये. रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 30 गेंदों में 3 चौके और एक छक्‍के की मदद से 32 रन बनाये. रोहित शर्मा के टी-20 में 82 मैचों की 75 पारियों में अब तक 1981 रन दर्ज हैं. अगले मैच में रोहित शर्मा में 2 हजारी बन जाएंगे

* टी-20 में सबसे तेज

टी-20 में विराट कोहली के नाम सबसे तेज 2 हजारी और हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं केएल राहुल के नाम सबसे तेज 500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. केएल राहुल ने 13 पारियों में 500 रन पूरे किये हैं. जबकि 27 पारियों में कोहली ने 1000 रन और 56 पारियों में 2 हजार रन पूरे किये हैं.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, रैन को पछाड़ा, बावजूद हैं निराश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें