थप्पड़ विवाद: श्रीसंत ने दिखायी बॉडी तो बोले फैंस- अब हरभजन को बुलाओ और…

मुंबई : क्रिकेटर श्रीसंत याद हैं न आपको…’जी हां’ वे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चले हैं. 35 साल के श्रीसंत हालांकि क्रिक्रेट की दुनिया से दूर हैं लेकिन वह फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. दरअसल , अभी हम यहां श्रीसंत की एक तस्वीर की चर्चा करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 2:44 PM

मुंबई : क्रिकेटर श्रीसंत याद हैं न आपको…’जी हां’ वे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चले हैं. 35 साल के श्रीसंत हालांकि क्रिक्रेट की दुनिया से दूर हैं लेकिन वह फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. दरअसल , अभी हम यहां श्रीसंत की एक तस्वीर की चर्चा करने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में उनकी बॉडी देखने लायक है. उनकी इस तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रया भी आ रही है और लोग क्रिकेटर हरभजन सिंह को याद कर रहे हैं.

तो इस लिए हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जड़ा था थप्‍पड़

यदि आपको याद हो तो श्रीसंत टीम इंडिया के अहम तेज गेंदबाज रह चुके हैं, लेकिन मैदान पर आक्रामक रवैया के कारण श्रीसंत हमेशा विवादों में रहे हैं. हरभजन सिंह के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. आईपीएल के एक मैच के दौरान भज्‍जी ने श्रीसंत को थप्‍पड़ जड़ दिया था. इसी घटना को याद करते हुए बॉडीबिल्डर श्रीसंत की तस्वीर के नीचे लोगों ने लिखा कि अब भज्जी को बुलाओ…

यहां चर्चा कर दें कि श्रीसंत की एक कन्नड़ फिल्म आने वाली है जिसका नाम ‘Kempegowda 2’

Next Article

Exit mobile version