टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, वनडे टीम में चोटिल बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर
नयी दिल्ली : मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी-20 मैच के दौरान बायें अंगूठे में चोट लगी थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 […]
नयी दिल्ली : मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी-20 मैच के दौरान बायें अंगूठे में चोट लगी थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला से भी बाहर है.
ये भी पढ़ें… अंग्रेजों की खैर नहीं, दूसरे टी-20 से पहले ‘चाइना मैन’ कुलदीप यादव को मिला ‘गुरु ज्ञान’
भारत लौटने से पहले उनका लीड्स में आपरेशन कराया गया जो कामयाब रहा. अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में शामिल किया है.’
ये भी पढ़ें… फर्जी डिग्री विवाद में फंसी महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, छिन सकता है DSP का पद
पहला मैच 12 जुलाई को नाटिंघम में, दूसरा 14 जुलाई को लंदन में और तीसरा 17 जुलाई को लीड्स में खेला जायेगा. बुमराह का टेस्ट श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है. पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिघम में खेला जायेगा.