महेंद्र सिंह धौनी ने पूरे किये 500 अंतरराष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ की लिस्ट में बनायी जगह

कार्डिफ : भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की. धौनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं. INDvsENG LIVE : हेल्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड जीता, श्रृंखला 1-1 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 8:08 AM

कार्डिफ : भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की. धौनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं.

INDvsENG LIVE : हेल्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड जीता, श्रृंखला 1-1 से बराबर

उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664) और राहुल द्रविड((509) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. शुक्रवार का का मैच धौनी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 92वां मैच था. इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान ने 90 टेस्ट मैच और 318 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं मैच फिनिशर, गेम चेंजर, क्रीज के राजा

यहां चर्चा कर दें कि सचिन ने अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 664 (463 वनडे, 200 टेस्ट, 1 टी20 इंटरनैशनल) मैच खेले हैं. वहीं राहुल द्रविड़ ने 509 (164 टेस्ट, 344 वनडे, 1 टी20 इंटरनैशनल) मैच खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version