पढ़ें, धौनी के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को 37 वर्ष के हो गये. धौनी ने अपना जन्मदिन पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मनाया. हालांकि धौनी को 6 जुलाई 12 बजे रात से ही जन्मदिन की शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. इधर […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को 37 वर्ष के हो गये. धौनी ने अपना जन्मदिन पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मनाया.
हालांकि धौनी को 6 जुलाई 12 बजे रात से ही जन्मदिन की शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. इधर धौनी के जन्मदिन पर टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें…
#HappyBirthdayMSDhoni भारतीय क्रिकेट के स्पेशल मैन के लिए स्पेशल बधाई संदेश
वीरु ने शुभकामना संदेश के साथ धौनी की एक बहुचर्चित तसवीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है. जिसमें वो स्टंप से बच रहे हैं. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान धौनी ने स्टंप से बचने के लिए फुल स्ट्रेच किया था. धौनी की यह तसवीर काफी चर्चित हुई थी.
इसे भी पढ़ें…
विराट कोहली ने बताया, इस कारण से हारी टीम इंडिया
वीरु ने तसवीर के साथ लिखा, हैपी बर्थडे एमएस धौनी, तुम्हारी जिंदगी इस स्ट्रेच से भी लंबी हो और तुम्हे हमेशा अपनी स्टंपिंग से भी ज्यादा खुशियां मिलें. ‘ओम फिनिशाय नमः’.
इसे भी पढ़ें…
महेंद्र सिंह धौनी ने पूरे किये 500 अंतरराष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ की लिस्ट में बनायी जगह
#HappyBirthdayMSDhoni . May your life be longer than this stretch and may you find happiness in everything, faster than your stumpings. Om Finishaya Namaha ! pic.twitter.com/zAHCX33n1y
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 6, 2018