धौनी ने टी-20 में 5 कैच और कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने

ब्रिस्टल : महेंद्र सिंह धौनी रविवार को किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच कैच और क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने. धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ये उपलब्धियां हासिल की. यह उनका 93वां मैच है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 10:46 PM

ब्रिस्टल : महेंद्र सिंह धौनी रविवार को किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच कैच और क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने.

धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ये उपलब्धियां हासिल की. यह उनका 93वां मैच है और अब उनके नाम पर 54 कैच दर्ज हो गये हैं. उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर जैसन रॉय का कैच लेकर 50वां कैच लिया और इसके बाद अलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टॉ और लियाम प्लंकेट के भी कैच लिये.

इसे भी पढ़ें…

धौनी ने कप्‍तान और कप्‍तानी को लेकर दे दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान…

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

इसे भी पढ़ें…

INDvsENG : इंग्‍लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला पर 2-1 से कब्‍जा किया, चमके पांड्या-रोहित

Next Article

Exit mobile version