18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

happy birthday sunil gavaskar : जब कोलकाता के दर्शकों से नाराज होकर गावस्कर ने कही थी ये बात…

आज क्रिकेट की दुनिया के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर का जन्मदिन है. सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गये हैं. सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में दस हजार रन बनाये थे. सुनील गावस्कर ने ही सबसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की बराबरी की […]

आज क्रिकेट की दुनिया के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर का जन्मदिन है. सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गये हैं. सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में दस हजार रन बनाये थे. सुनील गावस्कर ने ही सबसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की बराबरी की थी. सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 34 टेस्ट शतक बनाये और 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर्स को बिना हेलमेट पहने खेलते थे

सुनील गावस्कर जब 1974-75 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गये और बिना हेलमेट के वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर्स को खेलने आये, तो सब चौंक गये, क्योंकि गावस्कर दुबले-पतले से छोटे कद के खिलाड़ी थे और वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल जैसे बॉलर्स बहुत तेज गेंद फेंकते थे, लेकिन लोगों को आश्चर्य तब हुआ जब इस लिटिल मास्टर ने शतक जड़ दिया और बहुत ही निडरता के साथ बॉउंसर को भी झेल गये.

जब कोलकातावासियों से नाराज हो गये थे गावस्कर
बात 1982-83 की है, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इसी सीरीज में गावस्कर ने 29 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन कोलकाता में खेले जा रहे मैच में गावस्कर आउट हो गये, इससे भारत की स्थिति थोड़ी बिगड़ी, इससे नाराज होकर इडेन गार्डेन के दर्शकों ने गावस्कर की पत्नी के साथ दुर्व्यहार किया, यहां तक कि उनपर टमाटर फेंके. दर्शकों के इस व्यवहार से गावस्कर इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने लिखा था कि मैं ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करूंगा, जिन्होंने मेरी पत्नी के साथ इतना बुरा व्यवहार किया, जबकि पिछले 13 साल से मैं देश के लिए खेल रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें