happy birthday sunil gavaskar : जब कोलकाता के दर्शकों से नाराज होकर गावस्कर ने कही थी ये बात…

आज क्रिकेट की दुनिया के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर का जन्मदिन है. सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गये हैं. सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में दस हजार रन बनाये थे. सुनील गावस्कर ने ही सबसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की बराबरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 11:22 AM

आज क्रिकेट की दुनिया के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर का जन्मदिन है. सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गये हैं. सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में दस हजार रन बनाये थे. सुनील गावस्कर ने ही सबसे पहले सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की बराबरी की थी. सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 34 टेस्ट शतक बनाये और 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर्स को बिना हेलमेट पहने खेलते थे

सुनील गावस्कर जब 1974-75 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गये और बिना हेलमेट के वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर्स को खेलने आये, तो सब चौंक गये, क्योंकि गावस्कर दुबले-पतले से छोटे कद के खिलाड़ी थे और वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल जैसे बॉलर्स बहुत तेज गेंद फेंकते थे, लेकिन लोगों को आश्चर्य तब हुआ जब इस लिटिल मास्टर ने शतक जड़ दिया और बहुत ही निडरता के साथ बॉउंसर को भी झेल गये.

जब कोलकातावासियों से नाराज हो गये थे गावस्कर
बात 1982-83 की है, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी. इसी सीरीज में गावस्कर ने 29 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन कोलकाता में खेले जा रहे मैच में गावस्कर आउट हो गये, इससे भारत की स्थिति थोड़ी बिगड़ी, इससे नाराज होकर इडेन गार्डेन के दर्शकों ने गावस्कर की पत्नी के साथ दुर्व्यहार किया, यहां तक कि उनपर टमाटर फेंके. दर्शकों के इस व्यवहार से गावस्कर इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने लिखा था कि मैं ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करूंगा, जिन्होंने मेरी पत्नी के साथ इतना बुरा व्यवहार किया, जबकि पिछले 13 साल से मैं देश के लिए खेल रहा हूं.

FIFA World Cup : बेल्जियम और फ्रांस के बीच पहला सेमीफाइनल आज, फ्रांस के लिए खतरा बन सकते हैं हेजार्ड

Next Article

Exit mobile version