नयी दिल्ली : दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर इस समय विंबलडन में व्यस्त है. इस बीच आईसीसी ने फेडरर को दुनिया का नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बता दिया है. आईसीसी ने तो इसको लेकर ताजा टेस्ट रैंकिंग भी जारी कर दिया है, जिसमें फेडरर बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर नजर आ रहे हैं.
खबर पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि आईसीसी ने ऐसी बड़ी गलती कैसे कर दी. रोजर फेडरर को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज आईसीसी कैसे बना सकता है. आप आगे और कुछ सोचे, उससे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि आईसीसी से कोई गलती नहीं हुई है.
दरअसल आईसीसी ने विंबलडन के एक मजाकिया ट्वीट के जवाब में ऐसा किया. हाल में हुए एक मैच में फेडरर ने क्रिकेट अंदाज में बॉल को डिफेंस किया. फेडरर के उस मैच का वीडियो विंबलडन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से शेयर किया और आईसीसी को टैग करते हुए लिखा, ‘रोजर फेडरर के फॉरवर्ड डिफेंस के लिए उन्हें क्या रेटिंग मिलेंगी?’
Ratings for @rogerfederer's forward defence, @ICC?#Wimbledon pic.twitter.com/VVAt2wHPa4
— Wimbledon (@Wimbledon) July 9, 2018
इसी ट्वीट का जवाब आईसीसी ने मजाकिया लहजे में दिया. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रोजर फेडरर को टेस्ट क्रिकेट का नंबर वन बल्लेबाज बताया गया. अब इस ट्वीट का क्रिकेट और टेनिस फैन्स मजा ले रहे हैं.
*sigh* ok… 👇 pic.twitter.com/KXnhaznxL8
— ICC (@ICC) July 9, 2018