गांगुली ने बताया, इस नंबर पर बल्लेबाजी करें विराट कोहली
नॉटिंघम : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए कप्तान विराट कोहली को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी. जुलाई – अगस्त , 2017 में श्रीलंका के दौरे के बाद से भारत ने […]
नॉटिंघम : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए कप्तान विराट कोहली को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी.
जुलाई – अगस्त , 2017 में श्रीलंका के दौरे के बाद से भारत ने महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर छह अलग अलग बल्लेबाजों को उतारा है जिनमें के एल राहुल , केदार जाधव , मनीष पांडे , हार्दिक पंड्या , दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. लेकिन गांगुली को लगता है कि इस क्रम पर कोहली सबसे अच्छा दांव हैं.
इसे भी पढ़ें…
फेडरर टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज ?, पढ़ें, ICC का चौंकाने वाला ट्वीट
उन्होंने ने सोमवार रात अपनी किताब ‘ ए सेंचुरी इज नॉट एनफ ‘ के ब्रिटेन में विमोचन के बाद कहा , ‘अगर आप टी 20 शृंखला पर ध्यान दें तो मुझे लगता है कि उन्होंने सही बल्लेबाजी क्रम तैयार कर लिया है. राहुल के तीसरे क्रम पर आने और विराट कोहली के चौथे पर उतरने के साथ मुझे लगता है कि समस्या का हल हो गया है और मेरा दृढ़ता से मानना है कि वनडे प्रारूप में भी ऐसा करना सही होगा.
गांगुली ने कहा , मुझे लगता है कि कोहली (आगामी शृंखला में) भी ऐसा ही करेंगे. उनका मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी में दमखम नहीं है जिससे वनडे शृंखला में मेहमान टीम को फायदा होगा. भारत ने इंग्लैंड के दौरे की सही शुरुआत करते हुए हाल में तीन मैचों की टी 20 शृंखला 2-1 से अपने नाम की थी.
इसे भी पढ़ें…
इंग्लैंड को वनडे शृंखला में रौंदकर भारत पहुंच सकता है आईसीसी टॉप रैंकिंग पर
पूर्व कप्तान ने कहा , इंग्लैंड की टीम अच्छी है. उनकी बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन गेंदबाजी उनके खेल का कमजोर हिस्सा है. भारत जिस तरह (आसानी से) ब्रिस्टल में 200 रन (टी 20 मैच में) का पीछा करते हुए जीता , वनडे शृंखला में इंग्लैंड की गेंदबाजी क्रम के खिलाफ उनका मनोबल बढ़ गया होगा.
हालांकि उन्होंने साथ ही भारतीय टीम को इंग्लैंड को लंबी शृंखला में हल्के में लेने पर आगाह किया. गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को ध्यान में रखना होगा कि यह लंबे दौरे की शुरुआत भर है जहां वनडे शृंखला के बाद पांच टेस्ट मैच खेले जाने बाकी है.