कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अप्रैल मई में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया.
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहजाद को यह बताने के लिये 18 जुलाई तक का समय दिया गया है कि वह 27 जुलाई तक बी नमूने की जांच करान चाहते हैं या नहीं. बोर्ड ने कहा , पीसीबी ने जांच का नतीजा आने पर शहजाद को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है. मई में फैसलाबाद में पाकिस्तान कप के दौरान लिये गए मूत्र के नमूनों में शहजाद के नमूने में गांजा के अंश पाये गए थे.
इसे भी पढ़ें…