विराट कोहली ने कहा, टेस्ट में कुलदीप और चहल को ‘ट्राई’ करेंगे

नाटिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भी अपने ‘ट्रंपकार्ड’ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को उतार सकते हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया है. कुलदीप दो टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन चहल ने अभी पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है. कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 1:04 PM

नाटिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भी अपने ‘ट्रंपकार्ड’ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को उतार सकते हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया है. कुलदीप दो टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन चहल ने अभी पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है.

कोहली ने कल पहला वनडे जीतने के बाद कहा ,‘ टेस्ट टीम के चयन में कुछ भी संभव है और कुछ सरप्राइज भी हो सकते हैं. कुलदीप का दावा पुख्ता है और चहल का भी. जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है, हम उन्हें उतार भी सकते हैं.’ उन्होंने कहा ,‘ लेकिन अभी फोकस अगले दो मैचों पर है , खासकर अगले मैच पर .

मौसम शानदार है और दर्शक भी . यह दौरा लंबा है और आगे हमें काफी कठिन क्रिकेट खेलना है.’ कोहली ने कुलदीप के अलावा नाबाद 137 रन बनाने वाले उपकप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘‘ बीच के ओवरों में कलाई के स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. बीच के ओवरों में अधिक समय देने से वे और धारदार गेंदबाजी करेंगे .

Next Article

Exit mobile version