पोंटिंग ने कहा, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई तेज हो

सिडनी: पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार संकट पर कार्रवाई तेज होने की अपील करते हुए कहा कि खेल पर इसके साये पडे रहने से बदतर कुछ नहीं है. क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार पोंटिंग ने कहा कि मैच फिक्सिंग और अन्य अफवाहें वर्षों से चल रही हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 1:17 PM

सिडनी: पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार संकट पर कार्रवाई तेज होने की अपील करते हुए कहा कि खेल पर इसके साये पडे रहने से बदतर कुछ नहीं है.

क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार पोंटिंग ने कहा कि मैच फिक्सिंग और अन्य अफवाहें वर्षों से चल रही हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार रोधी इकाई और व्यक्तिगत बोडरें से इस पर तेज कार्रवाई की अपील की ताकि खिलाडियों और प्रशंसकों को इस बात पर पूरा भरोसा हो कि मैदान में जो कुछ हो रहा है कि वह वैध है.

उन्होंने कल कहा, ‘‘हम सभी अब लंबे समय से खेल में भ्रष्टाचार की कुछ चीजों के बारे में वाकिफ हैं और बिना आग के धुंआ नहीं उठता. ’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘लेकिन खेल में अन्य बडे मुद्दांे की तरह भले ही यह ड्रग संबंधित हो या कोई और से, जितनी जल्दी संचालन संस्थायें इन मुद्दों की तह तक पहुंचेंगी, और उन लोगों तक पहुंचेंगी जो गलत हैं और दोषी हैं, हम उतनी ही अच्छी स्थिति में होंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार का टैग लगे होने से खराब कुछ नहीं है. इससे खेल की अखंडता पर चिंता होती है और प्रत्येक संचालन संस्था और काफी खिलाडी इसी से भयभीत हैं. ’’

Next Article

Exit mobile version