चेन्नई ने सभी विभागों में हमें पस्त किया: राइट
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग सात के एलिमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर बाहर हुई मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जान राइट ने स्वीकार किया कि मौजूदा चैम्पियन टीम को खेल के सभी विभागों में शिकस्त मिली. चेन्नई सुपरकिंग्स से बीती रात ब्रैबोर्न स्टेडियम में सात विकेट की हार के बाद राइट ने प्रेस कांफ्रेंस में […]
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग सात के एलिमिनेटर में चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर बाहर हुई मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जान राइट ने स्वीकार किया कि मौजूदा चैम्पियन टीम को खेल के सभी विभागों में शिकस्त मिली.
चेन्नई सुपरकिंग्स से बीती रात ब्रैबोर्न स्टेडियम में सात विकेट की हार के बाद राइट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैच से पहले हम काफी आत्मविश्वास से भरे थे क्योंकि पिछले एल साल के करीब में हम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये कडे प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. उन्हें श्रेय देना चाहिए, जिन्होंने शायद हमें सभी विभागों में पस्त किया. ’’ दो बार की चैम्पियन चेन्नई ने मुंबई का 173 रन का लक्ष्य आठ गेंद रहते हासिल कर लिया और राइट ने कहा कि उनकी टीम ने करीब 20 रन के करीब कम स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान राइट ने कहा, ‘‘हम बल्लेबाजी में करीब 20 रन कम बना पाये. हमने जैसी शुरुआत की थी, उससे 190 से ज्यादा रन की उम्मीद लगाये थे. गेंदबाजी में हमें जल्दी विकेट हासिल करने की जरुरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हम अपने खेल में शीर्ष पर नहीं थे और हमें इसकी सजा मिली. ’’